Monday, 29 August 2016

RAJPAL YADAV द्वारा फिल्म TODAYS LAST NIGHT का म्युजिक रिलीज


RAJPAL YADAV द्वारा फिल्म TODAYS LAST NIGHT का म्युजिक रिलीज
निर्माता एवं अभिनेता मनोज महेश्वर की आठवी फिल्म ‘टुडेज लास्ट नाईट’ का संगीत जाने माने अभिनेता राजपाल यादव ने गोरेगांव में प्रोडक्शन के ऑफिस में किया। राजपाल ने फिल्म के कथानक की तारीफ करते हुए कहा की आतंकवाद के खिलाफ देशभक्ति से सराबोर इस फिल्म का संगीत श्स्वाधीनता दिवसश् पर रिलीज होना अपने आप में शुभ संकेत है।
फिल्म का निर्माण महेश्वर फिल्म्स इंटेरनेशनल के बैनर तले हुआ है, व इसका संगीत मन म्यूजिक एंटरटेनमेंट के अन्तर्गत रिलीज हुआ है, निर्माता हैं मनोज महेश्वर, सह निर्माता हैं ऋतू मन, लेखन व निर्देशन सनी कपूर, कॅमेरा फिरोज सय्यद, संपादक धर्म सोनी, संगीत व गीत ओम झा का, गीतों को ओम झा, खुशबू जैन एवं पुष्पलता ने आवाज दी है।
फिल्म में मनोज महेश्वर, श्वेता मिश्र, मितेश यादव, ज्योति मिरके, के राम, मोना रे, रचना, सुनीति, सिद्धार्थ सेंगर एवं अंकुश मोहित ने अभिनय किया है। फिल्म का वितरण स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के इसरार अहमद द्वारा ग्रीन चिली मीडिया एंड फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ कर रहे हैं। वसीम

No comments:

Post a Comment