Monday, 29 August 2016

BHOJPURO FILM इच्छाधारी

प्रियंका पंडित की ‘इच्छाधारी’ ने मुम्बई में मचाई धूम

इस शुक्रवार मुम्बई में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘इच्छाधारी’ को एक तरफ जहा बम्बर ओपनिंग और दर्शको की ढेरी सारा प्यार मिला है वही फिल्म में बेमिशाल अभिनय करने वाली प्रियंका पंडित के किरादार को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे है.निर्देशक देव पाण्डेय द्वारा बनायीं गयी इस फिल्म में प्रियंका के साथ यश कुमार और रानी चट्टर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में है और इन तीनो ही कलाकारों ने फिल्म में काफी धमाल मचाया है. अपनी किसी भी फिल्म में अपने किरदार से दर्शको की वाह वाहिया बटोरने वाली प्रियंका की बहुत जल्द फिल्म ‘दीवाने’ आ रही है जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया. इस फिल्म में प्रियंका के साथ प्रदीप पाण्डेय चिंटू मुख्य भूमिका में है ,यह फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.
bollywood style news email-editorbollywoodstyle@gmail.com

No comments:

Post a Comment