Bhojpuri 3 D Film ‘गंगा घाट’ |
पहली बार भोजपुरी सिनेमा में 3क् फिल्म लेकर आ रहे है निर्देशक के.सुजीत जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मो का निर्देशन किया है और अब 3D फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नया आयाम देने जा रहे है.इस फिल्म के निर्माता है अशोकन पी के.
3D फिल्मो के लिए हमेशा ही दर्शको में काफी उत्त्साहन देखने को मिलता है चाहे वह हॉलीवुड की फिल्म हो या बॉलीवुड की ,दर्शको के लिए 3क् फिल्मो का क्रेज हमेशा ही ज्यादा होता है यही कारन है निर्देशक के.सुजीत अब भोजपुरी में भी 3D फिल्म लेकर आ रहे है जिसकी कहानी काफी मनोरंजक और आकर्षक है .फिल्म 3क् में बन रही है तो फिल्म का संगीत भी काफी अलग और अनोखा होगा जिसकी तैयारी भी बहुत जोरो से की जा रही है.एक अलग कांसेप्ट के साथ इस भोजपुरी 3क् फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.
मुहूर्त के औसर पर राहुल कपूर ,अनारा गुप्ता ,आदित्य मोहन ,बृजेश त्रिपाठी,अंजना डोब्शन, पुष्प वर्मा,राजन मोदी,संजय भूषण पटियाला,सोफिया खान,ग्लोरी महन्त,पूजा ,जितेंद्र झा,काया शर्मा,अलका शर्मा,विकास सिंह,हैप्पी राय,अंजलि शर्मा ,मुकेश अग्रवाल,दामोदर राव,मेराज शैख,उजैर खान ,कमाल खान ,शकील मजीद,अविषेक गिरी,पूजा रजक,धनञ्जय सिंह,सोनी श्रीवास्तव, आदि लोगो डायरेक्टर को शुभकामनाएं संदेश दिया !
No comments:
Post a Comment