Thursday, 1 September 2016

shweta rathod

shweta rathod फिटनेस और स्पोर्ट्स सेक्टर में तहलका मचाएंगी
shweta rathod 1

मुंबई।'एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप-२०१५' में स्पोर्ट्स फिज़िक कैटगरी में रजत पदक जीतने वाली ग्लैमरस,आकर्षक बॉडी वाली पहली भारतीय खिलाड़ी और देश की शान श्वेता राठौर जयपुर (राजस्थान) से दिल्ली जाकर में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री हाशिल किया।उसके बाद कई कॉर्पोरेट कम्पनिओं में जनरल मैनेजर और वाईस प्रेजिडेंट के तौर पर काम किया। मुंबई आकर महिलाओं एवं बच्चों के विकास हेतु ‘गॉड्स ब्यूटीफुल चाइल्ड’ नामक एक एनजीओ शुरू किया। लेकिन बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस फिज़िक्स और एथलेटिक फिज़िक्स में ज्यादा झुकाव होने के बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और देश का नाम रोशन किया।अब वे अपनी अकादमी ‘फिटनेस फॉरएवर प्राइवेट लिमिटेड’ के जरिये स्पोर्टमैन, कॉलेज के स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ और कॉर्पोरेट सेक्टर के लोगों के लिए ‘फिटनेस फॉरएवर बाई श्वेता राठौर' लेकर जुलाई के अंत तक आ रही हैं। जिसमे लोगो के बॉडी के अनुसार उनको फिटनेस, स्पोर्ट्स, खान पान इत्यादि को बताया जाएगा और ट्रेनिंग दी जायेगी।




shweta rathod 2
‘फिटनेस फॉरएवर बाई श्वेता राठौर' के बारे में श्वेता राठौर बताती है," मैंने कॉर्पोरेट,स्पोर्ट्स, फिटनेस के लिए,एनजीओ में सभी जगहों पर काम किया। जिसके कारण वहां पर लोगो को होने वाली समश्यायों को देखा है।आज किसी भी जगह फिटनेस के लिए कोई प्रॉपर ढंग से नहीं बताया जाता है।स्पोर्ट्स में भी सरकार के पास कोई भी ऐसा सेंटर नहीं है कि नए एथलटिक्स के खिलाडी को प्रॉपर ट्रेनिंग दे और उसके बारे में बताये। आज हर जगह योग, मार्शल आर्ट इत्यादि सिखाया जाता है।लेकिन हर व्यक्ति की बॉडी हर चीज़ सिखने लायक नहीं होती है।उनके काम और उनकी बॉडी के अनुसार उनको अलग - अलग वर्कआउट, मैडिटेशन, खानपान इत्यादि की ट्रेनिंग फिटनेस फॉरएवर देगी। हमारा मोटो है कि आप अपने कोच खुद बनो।आजकल ज्यादातर युवा पीढ़ी और महिलायें मेंटली प्रेसर और डिप्रेसन के शिकार है।जिसके कारण लोग आत्महत्या कर लेते है।इनसब को देखते हुए,मैंने यह शुरू करने जा रही हूँ। यदि लोग फिजिकली और मेंटाली तन्दुरुस्त रहेंगे तो वे कामयाब होगे और देश तरक्की करेगा। मैं फिटनेस और स्पोर्ट्स सेक्टर में एक क्रान्ति लाने कोशिश करने जा रही हूँ।"
श्वेता राठौर,अगस्त में भूटान में होने वाले एशियन चैंपियनशिप,हंगरी में होनेवाले वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिज़िक चैंपियनशिप और दिसम्बर में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जोरदार तैयारी में जुटी है।वे स्पोर्ट फिज़िक और फिटनेस फिज़िक कैटगरी में हिस्सा लेती। वे ‘फिटनेस फॉरएवर बाई श्वेता राठौर' के जरिये देश के लोगों को एक नयी दिशा और एक नया आयाम देने की तैयारी में भी बहुत मेहनत कर रही है।
 email-bollywoodstyleonline@gmail.com

No comments:

Post a Comment