Tuesday, 30 August 2016

Miss Jammu Anaran Gupta की शुरुआत एक बार मिलन संजोग फिल्म से

Miss Jammu Anaran Gupta
भोजपुरी फिल्मो की शानदार अभिनेत्री अनारा गुप्ता एक बार फिर भोजपुरी फिल्मो में अपनी नयी शुरुवात करने जा रही है.भोजपुरी और कई हिंदी फिल्मो में अपने अभिनय और बेहतरीन डान्स परफॉर्मेन्स से दर्शको को अपना दीवाना बनाने वाली अनारा गुप्ता की बहुत जल्द फिल्म ‘मिलन संजोग’ आनेवाली है जिसके लिए अनारा को अनुबंधित कर लिया गया है.
शुभम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन एंड श्री ओमकार आर्ट्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म का निर्माण विश्वनाथ पाटिल ,वर्षा प्रकाश गायकार द्वारा किया जा रहा है और फिल्म का लेखन और निर्देशन कर रहे है सभा वर्मा.फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त से गुजरात के राजपिपला में शूट की जाएगी. मिस जम्मू रह चुकी अनारा गुप्ता ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो में अभिनय किया है और उनकी अभिनय को हमेशा ही दर्शको ने काफी सराहा है !

No comments:

Post a Comment