Miss Jammu Anaran Gupta |
शुभम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन एंड श्री ओमकार आर्ट्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म का निर्माण विश्वनाथ पाटिल ,वर्षा प्रकाश गायकार द्वारा किया जा रहा है और फिल्म का लेखन और निर्देशन कर रहे है सभा वर्मा.फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त से गुजरात के राजपिपला में शूट की जाएगी. मिस जम्मू रह चुकी अनारा गुप्ता ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो में अभिनय किया है और उनकी अभिनय को हमेशा ही दर्शको ने काफी सराहा है !
No comments:
Post a Comment