Friday, 7 October 2016

hindi and Gujarati film Khallas



उदित नारायण के हाथो फिल्म 'खल्लास ' का मुहूर्त सम्पन
hindi and Gujarati film Khallas
hindi and Gujarati film Khallas

   हिंदी और गुजराती इन दो भाषाओ में निर्मित होने जा रही फिल्म 'खल्लास ' का मुहूर्त सुरो के बादशाह उदित नारायण के हाथो किया गया.जीवीजी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के मुहूर्त के मौके पर फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग भी शुरू की गयी,जिसमे फिल्म का पहला गाना उदित नारायण ,दीपा नारायण और अलका झा की आवाज़ में रिकॉर्डिंग किया गया .इस फिल्म की निर्मात्री योगिता राठौड़ है जिन्होंने मुहूर्त के मौके पर अपनी फिल्म के  बारे में बताया ''यह फिल्म एक  सस्पेन्स ,थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी काफी अलग तरह की कहानी है .युवा पीढ़ी द्वारा ड्र्ग्स सेवन की मात्रा काफी बढ़ती जा रही है जो एक बहुत बड़ा गंभीर मुद्दा है और इसी मुद्दे को को हम  फिल्म के माध्यम से दर्शाने जा रहे है जो यक़ीनन दर्शको को बहुत पसंद आएगी .''
इसे भी पढ़ें –
hindi and Gujarati film Khallas


    'खल्लास 'इस  फिल्म की कहानी प्रीत प्रकाश शर्मा द्वारा लिखी गयी है जिसका निर्देशन  अमन खान करने जा रहे है.फिल्म का संगीत काफी बेहतरीन तरीके से तैयार किया जा रहा है .फिल्म का निर्माण दो भाषाओ में किया जा रहा है इसलिए सभी गाने दो भाषाओ में रिकॉर्ड किये जाएंगे .गुजराती  में संगीत राज सेन और मारू ब्रदर्स द्वारा दिया जा रहा है और हिंदी  गानो के लिए मोन्टी शर्मा द्वारा  बनाये गए संगीत फिल्म में दिए  जा रहे है .फिल्म के कलाकारों का चयन फ़िलहाल किया जा रहा है और बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें –
https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif

No comments:

Post a Comment