Saturday, 1 October 2016

Happy rai ka birthday



मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर हैप्पी राय का जन्मदिन धूम धाम से सम्पन
मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर हैप्पी राय का जन्मदिन धूम धाम से सम्पन



जानी मानी मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर हैप्पी राय ने शनिवार को मुम्बई के जुहू स्तिथ शीशा स्काई लॉन्ज में अपना जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर हैप्पी ने अपने सभी करीबी दोस्तों ,परिवार वालो और फ़िल्म जगत से जुड़े उनके सभी दोस्तों को अपने जन्मदिन की पार्टी में इन्वाइट किया और सभी ने हैप्पी के जन्मदिन पार्टी में शामिल हो उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें –



इस मौके पर कई फ़िल्मी हस्तिया मौजूद थी जिनमे दुर्गाप्रसाद मजूमदार,राजकुमार आर पाण्डेय,अमरीश सिंह,प्रियेश सिन्हा,मनोज द्वेदी,संजय भूषण पटियाला,मोहन राठौड़,काया शर्मा,रितेश पाण्डेय,चंद भूषण राय, उधारी बाबू,अनिल यादव,रत्नेश यादव,मुन्ना दुबे,बल्लू,संजय सिंह,छोटे बाबा,राजेश सिंह,नंदू महतो,मनीष सिंह,राम यादव,अंजनी सिंह सामिल है.हैप्पी के जन्मदिन पर सामिल हुए सभी मेहमानो ने हैप्पी के कामयाब भविष्य की कामना की.

इसे भी पढ़ें –

No comments:

Post a Comment