Saturday, 1 October 2016

bollywood film - Sallu ki shadi



'सल्लू की शादी ' का इंतजार हुआ खत्म, जल्द होगी सल्लू की शादी
bollywood film - Salli ki shadi salmankhan zinat anan asarani rajjak khan
sallu ki shadi

    
 बॉलीवुड की आन बान और शान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान की शादी का इंतजार उनके करोड़ो फैंस को कई सालो से है और सभी सलमान खान की शादी कब होगी इसके इंतजार में दिन गिन  रहे है. आये दिन सलमान की शादी को लेकर चर्चाये होती रहती है. सलमान खान की शादी कब होगी इसका जवाब तो किसी के पास नहीं लेकिन 'सल्लू की शादी' को एक फिल्म के माध्यम से देखने के लिए हो जाइये तैयार. जी हाँ 'सल्लू की शादी' इस टायटल पर एक फिल्म का निर्माण किया गया है जिसकी घोषणा कर कर दी गयी है .'सल्लू के शादी' यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जी सल्लू की लाइफ पर बनायीं गयी है ,जो सलमान खान को डेडिकेट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें –
 bhojpuri film - मोहब्बत की सौगात


   'सल्लू की शादी ' इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक है मोहम्मद इसरार अहमद जो सलमान खान के बहुत ही बड़े फैन है और सलमान के लिए ही इस फिल्म का निर्माण उन्होंने किया है .इस फिल्म में कई बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है जिनमे ज़ीनत अमान, किरण कुमार, असरानी, रज्जाक खान शामिल है. स्वर्गीय अभिनेता  रज्जाक खान की यह आखिरी फिल्म है ,इस फिल्म की शूटिंग के बाद ही उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी .इस फिल्म की शूटिंग यूपी और मुम्बई में की गयी है. 


इसे भी पढ़ें –

   इस फिल्म में कुल 5 गाने है जिसमे संगीत प्रशांत सिंह और मनु राजीव ने दिया है और गाने गाये है सिंगर अमित मिश्रा, सोनू निगम, कीर्ति मोहन ने जो काफी पसंद आएँगे दर्शको को .इस फिल्म को लेकर निर्माता निर्देशक मोहम्मद इसरार अहमद काफी उत्तसाहित है क्योंकि वे सलमान खान पर काफी समय से फिल्म बनाना चाहते थे और अब उनकी फिल्म बनकर तैयार हो गई है जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी .सलमान खान रियल लाइफ में कब शादी करेंगे इसका इंतजार तो बेसब्री से उनके फैंस को है लेकिन इस फिल्म में भी क्या सल्लू की शादी' होती है इसका इंतजार फिल्म के रिलीज़ होने तक करना पड़ेगा.

No comments:

Post a Comment