Friday, 30 September 2016

bhojpuri film - 'दुलहिन गंगा पार के




अपनी बेटी कृति के सामने खेसारी ने रचाई काजल राघवानी से शादी
bhojpuri film - 'दुलहिन गंगा पार के khesari lal yadav
bhojpuri film - 'दुलहिन गंगा पार के


  

    भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव हमेशा ही काफी सुर्खियों में रहते है ,कभी अपनी फिल्मो को लेकर तो कभी अपने गानो को लेकर खेसारी हमेशा ही चर्चाओ में रहते है लेकिन हाल ही में खेसारी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे लोग बिलकुल ही अचम्भे में पड़ गए है.जी हाँ खेसारी ने  पिछले दिनों अभिनेत्री काजल राघवानी से सात फेरे लेकर शादी रचा  ली और यही नहीं इस शादी में खेसारी की ७ साल की बेटी कृति यादव भी मौजूद थी ,और कृति के सामने ही खेसारी ने काजल से शादी कर ली ,यहाँ तक की कृति ने ही अपने पापा खेसारी को सिन्दूर देकर काजल की मांग भरने को कहा ..चौकिये नहीं , अब तक जो भी आपने पढ़ा यह सब बिलकुल ही सच है लेकिन इस सच में भी कुछ और सच्चाई है जिसपर से हम परदा हटाते है ,दरअशल खेसारी इन दिनों अपनी ७ साल की बेटी कृति यादव के साथ गुजरात के वडोदरा में फिल्म 'दुलहिन गंगा पार के  ' की  शूटिंग कर रहे है और फिल्म में ही कहानी के अनुसार खेसारी और काजल एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधते है 

इसे भी पढ़ें -


इस फिल्म में कृति भी मुख्य भूमिका में है और खेसारी उनके चाचा की भूमिका में है .ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन प्रा .ली के बैनर तले बन रही इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और उनकी बेटी कृति यादव के बिच चाचा -भतीजी का स्नेह ,लाड़ दिखाया जाएगा .कृति की यह पहली फिल्म है और मात्र ७ साल की होने के बावजूद कृति इस फिल्म में अपने बेहतरीन भूमिका के प्रदर्शन कर रही है . इस फिल्म के निर्माता अरविन्द आनंद है जो  एक बेहतरीन ,सामाजिक पारिवारिक फिल्म दर्शको को बिच लेकर आ रहे है .इस फिल्म के निर्देशक अशलम शेख है

No comments:

Post a Comment