Wednesday, 3 May 2017

‘मेहंदी तोहरे नाम के’ की शूटिंग शुरू


एडीआरएस एंटरटेनमेंट और श्री शांति एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में बन रही पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ष्मेहँदी तोहरा नाम केष् की शूटिंग देवरिया,गोपालगंज और इसके आस पास के लोकेशनों पर शुरू हो चुकी है। कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का मुहूर्त पटना में भव्य तरीके से की गयी थी । फिल्म के निर्माता प्रवीन कुमार और पूनम सिंह हैं। फिल्म के विषय में इनका कहना है की ये फिल्म नारी प्रधान है। यह फिल्म एक मिशाल साबित होगी, उच्च वर्गीय दर्शक वर्ग के साथ भोजपुरी सिने जगत को एक अलग नराजिया मिलेगा। फिल्म के लेखक-निर्देशक रंजन शर्मा काफी युवा है जिससे फिल्म उद्योग को इनसे काफी उम्मीदें भी हैं। फिल्म के निर्देशक रंजन शर्मा का कहना है की इस फिल्म का फिल्मांकन काफी प्यार से किया जा रहा है, हमारी टीम क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर विश्वास करती है। उम्दा फिल्मो का निर्माण ही मेरा मकसद है। यह फिल्म निश्चय ही भोजपुरी दर्शको के बीच अपना एक अलग पहचान बनाएगी। फिल्म से नवोदित कलाकार उमेश कुशवाहा भोजपुरी जगत में पदार्पण कर रहे हैं उनके साथ अभिनेत्री नेहा श्री एक सशक्त भूमिका में दिखेंगी। पीआरओ सर्वेश कश्यप - कुंदन कुमार, गीत-संगीत जाहिद अख्तर,संतोष पूरी पटकथा व संवाद पारस बिहारी अन्य कलाकारों में जीत पांडेय, बबली गोश्वामी, रूपा सिंह,नरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह साहेब लालधारी, महेश गुप्ता है।  कुन्दन कुमार सर्वेश कश्यप  (पीआरओ)








No comments:

Post a Comment