Tuesday, 4 October 2016

BHOJPURI FILM - मोहिनी घोष की फिल्म 'दिलदार सजना'



मोहिनी घोष की फिल्म 'दिलदार सजना' मुम्बई में प्रदर्शित 
मोहिनी घोष की फिल्म 'दिलदार सजना' मुम्बई में प्रदर्शित
        मोहिनी घोष

 
अपनी खूबसूरती और अपने बेमिशाल अभिनय की बदौलत दर्शको के दिलो में राज करनेवाली अभिनेत्री मोहिनी घोष की इस सप्ताह फिल्म 'दिलदार सजना' प्रदर्शित हुई है. इस फिल्म में मोहिनी की भूमिका को काफी सराहा जा रहा है. मोहिनी के अपोजिट इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू है और दोनों की केमस्ट्री काफी पसंद भी की जा रही है. 

इसे भी पढ़ें –
bhojpuri film - मोहब्बत की सौगात

   
मोहिनी घोष की फिल्म 'दिलदार सजना' मुम्बई में प्रदर्शित
मूलतः कोलकता की रहनेवाली मोहिनी ने काफी कम उम्र में ही मिस कोलकता का ताज अपने नाम कर लिया था. बचपन से ही मोहिनी ने एक्टिंग की शुरुवात कर दी थी, कई टीवी शोज और फिल्मो में बाल कलाकार के रूप में भी मोहिनी अभिनय कर चुकी है. भोजपुरी के साथ बंगाली फिल्मो में भी मोहिनी अपनी अदाकारी से दर्शको का मनोरंजन करती है.इस सप्ताह प्रदर्शित हुई फिल्म 'दिलदार सजना' के बाद मोहिनी की अन्य कई बंगाली और भोजपुरी फिल्मे प्रदर्शित होने वाली है.


इसे भी पढ़ें –
 

No comments:

Post a Comment