Tuesday, 20 September 2016

Sanatan TV शुभम् सिनेमा के कार्यक्रमों और लक्ष्य

शुभम् सिनेमा की स्थापना हमने एक वर्ष पूर्व की थी और इसका लक्ष्य निर्धारित किया था भारतीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों को सीरियल के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का। ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धक कार्यक्रमों के कथानक के लिए मैने वर्षों वेदों, उपनिषदों और पुराणों पर अनुसंधान किया। इस अनुसंधान के बाद ही सही मायने में मुझे गौरवशाली भारतीय पौराणिक इतिहास का ज्ञान हुआ और तब हमने अध्यात्म टीवी और सनातन टीवी का सहयोग लिया।
 28 मार्च 2016 से शुभम् सिनेमा के पहली श्रृंखला की शुरुआत हुई जब हमने एक साथ तीन सीरियल अध्यात्म टीवी पर टेलिकास्ट करने शुरु किए। हमारे ये सीरियल रंग रंगीलो बाँके बिहारी, महिमा माँ जगदम्बे की और संगीत सफ़ारी विथ अनूप जलोटा हैं। संगीत सफ़ारी विथ अनूप जलोटा और महिमा माँ जगदम्बे की, का प्रसारण इस समय सनातन टीवी पर चल रहा है। इन तीन सीरियल्स के टेलिकास्ट के बाद हमारी काफ़ी सराहना हुई। इससे उत्साहित होकर हमने दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए कई और अच्छे कार्यक्रम शुरु किए।
आज के समाज में ख़त्म होती जा रही भाईचारे की भावना को पुन: मज़बूत करता हुआ हमारा नया धारावाहिक है मानस के राजहंस। युवाओं को अच्छी सीख देता हुआ हमारा सीरियल है ये प्रेम में क्यूँ होता है। संगीत से संबंधित एक म्यूज़िकल टॉक शो संगीत सफ़ारी विथ अनूप जलोटा है जिसके माध्यम से हम संगीत की दुनिया के बड़े-बड़े कलाकारों-पंकज उधास, जसपिंदर नरुला, तलत अजीज़, ऋचा शर्मा, इला अरुण और स्वयं भजन सम्राट अनूप जलोटा इत्यादि को संगीत पर चर्चा करते और उन्हें स्वयं गाते हुए देख सकते हैं।
 शुभम् सिनेमा द्वारा प्रसारित हर सीरियल आज के दौर के अन्य धारावाहिकों से अलग है। यहाँ, जहाँ एक ओर कथा सत्यता के मापदंड पर खरी होती है वहीं दूसरी ओर कहानी के पात्र और उनका विस्तार पौराणिकता के अनुरुप होता है। हमारे इन धारावाहिकों में न केवल पुरानी कथाओं की रोचकता का आनंद मिलता है बल्कि इनकी सत्य एवं बेबाक शैली आज की युवा पीढ़ी को आकर्षित कर रही है।
 नाट्यशास्त्र के सिद्धांत के अनुरुप शुभम् सिनेमा के सभी सीरियल श्रृंगार, वात्सल्य, वीर, वीभत्स इत्यादि नौ रसों से परिपूर्ण होते हैं। शुभम् सिनेमा का प्रयास है कि आने वाले दिनों में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, भारतीय संस्कृति और भारतीयता की भावना उसके सीरियल्स के माध्यम से देश-विदेश के दर्शकों तक पहुँच सके। हमारे विचारों को सीरियल्स के माध्यम से देखते रहें और अपने सुझाव से हमें मज़बूत बनाते रहें।
चैनल सनातन टीवी, धारावाहिक     - ये प्रेम में क्यूँ होता है, कॉन्सेप्ट - प्रेम राजपूत, निर्देशक - सुशील श्रीवास्तव, निर्माता  - मोहित राय,  टेलिकास्ट डेट  - 3 अक्टूबर , समय - 7:30 बजे

No comments:

Post a Comment