Tuesday, 27 September 2016

अर्पिता माली ने दी अपनी आवाज



अर्पिता माली ने गीत ‘आईल नवरात्रि’ में दी अपनी आवाज

कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करने वाली अभिनेत्री अर्पिता माली ने हाल ही में नवरात्री के पावन पर्व के लिए एक देवी गीत श्आईल नवरात्री श् के लिए अपनी आवाज में गाना रिकॉर्ड किया है साथ ही इस एल्बम में अपना परफॉरमेंस भी दिया है. माँ सुदामा प्रोडक्शन द्वारा बनायीं गयी इस एल्बम में अर्पिता ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपनी आवाज दी है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. इस गाने को रिलीज कर दिया गया है और दर्शक इसमें अर्पिता की आवाज को और उनके अभिनय को काफी पसंद कर रहे है
अर्पिता माली, bollywood news, bhojpuri news, hindi song, bhojpuri song


अर्पिता हमेशा की कुछ कुछ नया अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए करती रहती है. फिल्मो के साथ एल्बम, टीवी शोज, स्टेज शोज और अब अपनी आवाज में गाना गा कर दर्शको का मनोरंजन अर्पिता कर रही है.अर्पिता की बहुत जल्द फिल्म श्ये कैसा पेशा श् यह फिल्म जल्द प्रदर्शित होने जा रही है 

No comments:

Post a Comment