Thursday, 15 September 2016

फिल्म 'तोहरे खातिर' की शूटिंग शुरू गोपालगंज में





     प्रजापति फिल्म्स के बैनर तले बन रही फ़िल्म 'तोहरे खातिर-.-एक रहष्य'' की शूटिंग बिहार के  गोपालगंज में शुरू  की गयी .इस फिल्म का निर्माण अनिल  प्रजापति द्वारा किया जा रहा है .यह फ़िल्म एक   एक्शन,थ्रिलर ,सस्पेंस  लव स्टोरी फ़िल्म है जो भोजपुरी में बेहद कम ही बनायीं जाती है और दर्शको ने इस तरह की फिल्म बहुत कम बार ही देखा होगा इसलिए इस तरह की फिल्म का निर्माण किया जा रहा है ,इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और आकर्षण करने वाली है जिसका  निर्देशन विनय चन्ना कर रहे है.

   इस फिल्म में मुख्य कलाकारों में नीलकमल ,भावना बड़थ्वाल की जोड़ी एक साथ नजर आएगी .गायक नीलकमल जो अब अभिनय के छेत्र में अपना कदम रख रहे है वे इस फिल्म को लेकर काफी उत्तसाहित है .  इस फ़िल्म की कहानी  राजीव श्रीवास्तव द्वारा दिया गया है जिसमे दर्शको को एक प्यारी सी लव स्टोरी के साथ धमाकेदार एक्शन भी देखने मिलेगा .फ़िल्म के गाने काफी अच्छे और  कर्णप्रिय है जिसमे संगीत चन्दन कुमार ने दिया है.जिसमे गाने श्री उदित नारायण,खुसबू जैन,इंदु सोनाली और सोनू निगम जैसे सुरीले गायको ने गाये है.फ़िल्म के कलाकारों में नीलकमल ,भावना  बड़थ्वाल के साथ बाकि कलाकारों में  आनंद मोहन,अवधेश मिश्रा,ग्लोरी मोहन्ता ,किरन वर्मा जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने माने कलाकार नजर आएँगे.

No comments:

Post a Comment