Sunday, 18 September 2016

दशहरा पर प्रदर्शित होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म 'तहलका मोर नाव'



  बिग एंटरटेनमेंट ऑफ़ द ईयर और अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड द्वारा निर्माण की गयी फिल्म 'तहलका मोर नाम के' यह फिल्म इस दहशरा पर प्रदर्शित की जा रही है यह फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म है., निर्माता अभिषेक पाठक और अमरनाथ पाठक द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया है .इस फिल्म का लेखन और गीत देवेंद्र जागड़े ने किया है और देवेंद्र जागड़े इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .यह फिल्म एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमे देवेंद्र जागड़े और प्रीति सिंह की जोड़ी एक साथ नजर आएगी . 

    इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत  सूरज महानंद द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है देवेंद्र जागड़े ने.इस फिल्म में देवेंद्र जागड़े ,प्रीति सिंह , काजल ,आशीष शेंद्रे ,धर्मेंद्र चौबे ,प्रदीप शर्मा,एलीना ,सलीम अंसारी,उपासना वैष्णव ,अजय सहाय मुख्य भूमिका में है.

No comments:

Post a Comment