Sunday, 18 September 2016

Bhojpuri Film - फिल्म 'मरते दम तक ' के गाने की रिकॉर्डिंग शुरू



   
जय मसानदाई फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की जा रही फिल्म 'मरते दम तक ' के गाने की रिकॉर्डिंग इन दिनों काफी जोरो-शोरो से की जा रही है .इस फिल्म का मुहूर्त हाल ही में  गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर  मुम्बई में किया गया जिसमे कई फ़िल्मी कलाकार उपस्तिथ रहे.इस फिल्म का निर्माण विजय प्रसाद करने जा रहे है और निर्देशन करेंगे बाली.फिल्म के मुहूर्त के मौके पर फिल्म के गानों की रिकॉर्डिंग भी शुरू की गई जिसमे फिल्म का पहला गाना इंदु सोनाली के सुरीली आवाज में रिकॉर्ड किया गया .इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत श्याम देहाती द्वारा दिए गए है .सभी गाने  की रिकॉर्डिंग इन दिनों की जा रही है 
   इस फिल्म का लेखन संजय सुहाना ने किया है ,जिन्होंने  एक बेहतरीन कहानी फिल्म को दी है जिसमे एक्शन,रोमैंस और एक प्यारी सी लव स्टोरी भी होगी .इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे ललित कुमार और मोनालिसा .ललित इस फिल्म से अपने फ़िल्मी कैरिअर की शुरुवात करने जा रहे है .इस फिल्म के मुहूर्त के मौके पर एक्शन स्टार विराज भट्ट के हाथो नारियल तोड़कर फिल्म का मुहूर्त किया गया .फिल्म के शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी .

No comments:

Post a Comment