लोकप्रिय अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा |
लेखक, निर्देशक हेमंत प्रदीप जो टी वी इंडस्ट्री से निर्माता, लेखक व निर्देशक के रूप में दो दशक से जुड़े हैं, बताते हैं की यह फिल्म मिर्जा-साहिबा के प्रेम कहानी पर आधारित है, के वे दोबारा जन्म लेकर पुनः धरती पर आते हैं, तब क्या होता है? फिल्म का निर्माण मृदुल फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड व मालती फिल्म्स एंटरटेनमेंट के साथ हुआ है, निर्माता हैं मयंक भारद्वाज और लतिका सिंह, निर्देशक हेमंत प्रदीप, कैमरामैन अरविन्द के हैं, संगीत मीत ब्रदर्स अंजन का, गीत कुमार का, नृत्य रेमो डिसूजा, पार्श्व संगीत राजू सिंह का, कला निर्देशक रूप अधिकारी, एक्शन निशांत खान, यवम फिल्म का कथानक और संवाद सुरमीत मावी एवं बलराज का है। फिल्म ष्मिरसाष्का कथानक मशहूर प्रेम कहानियों जैसे सोहणी-महिवाल, ससि-पन्नू, हीर-राँझा और मिर्जा-साहिबा से प्रेरित है। मिर्जा एवं साहिबा मृत्यु के बाद भी पुनः जन्म ले कर इस नए जमाने में एक दूसरे को पाने के लिए संघर्ष करते हैं, यही इस फिल्म में दर्शाया गया है।
कथानक के अनुसार फिल्म में एक नयी जोड़ी सौरयांश और सान्वी की जोड़ी को प्रस्तुत किया गया है, साथ में कबीर बेदी, रंजीत, फरीदा जलाल, रवि किशन, अमित बहल, बलराज स्याल, दीपशिखा, करतार चीमा और अन्य। फिल्म 30 सितम्ब को रिलीज हो रही है, इसरार अहमद {स्क्रीनशॉट मीडिया और एंटरटेनमेंट ग्रुप) के इसे वर्ल्डवाइड रिलीज कर रहे हैं। वसीम
No comments:
Post a Comment