Tuesday, 30 August 2016

Bhojpuru Film प्रियंका पंडित की फिल्म ‘रेम्बो राजा’ की शूटिंग

priyanka pandit
भोजपुरी फिल्मो की बेहतरीन अभिनेत्री प्रियंका पंडित जिन्होंने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है और अब तक कई सुपरहिट फिल्मो में अभिनय किया है.हाल ही में बी .कॉफ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म श्रेम्बो राजाश् का पोस्टर लांच किया गया ,इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही है प्रियंका पंडित.
इस फिल्म के निर्माता एडवर्ड विजयराज और नितिन वर्मा और निर्देशक नितिन वर्मा,और धीरू यादव है.यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे प्रियंका एक्शन सीन्स करते भी नजर आएगी.इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द मुम्बई सिलवासा, दमन में की जाएगी.इस फिल्म के लिए प्रियंका काफी उत्तशाहित है !

No comments:

Post a Comment