Tuesday, 30 August 2016

Bhojpuri FIlm एक रजाई तीन लुगाई

एक रजाई तीन लुगाई
मंजुल ठाकुर की फिल्म एक रजाई तीन लुगाई की शूटिंग में बिजी यश कुमार
आज कल यश कुमार निर्देशक मंजुल ठाकुर की भोजपुरी फिल्म ष्एक रजाई तीन लुगाईष् की शूटिंग में बिजी है जिस की शूटिंग बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की जा रही है ! यश कुमार के साथ तीन खूबसूरत हसीनाएं भी और साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर एकता बहल भी काफी खुश है इस फिल्म की शूटिंग से ! हॉल में प्रदर्शित यश कुमार की भोजपुरी फिल्म इच्छाधारी बिहार झारखण्ड में सुपर हिट होने के बाद अब मुंबई में रिलीज किया जा रहा है !

No comments:

Post a Comment