|
मुकेश ऋषि,शक्ति कपूर,एक साथ हिंदी फिल्म ‘रक्तधारा’ |
आर.एस.एच.आर. टीम सोल्युसन प्रा. लि. और चित्रा फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म श्रक्तधार को बहुत ही शानदार कलाईमेक्स सीन का साथ शूट किया गया। फिल्म का क्लाईमेक्स जबरजस्त है जिसमें मुकेश ऋषि, ऐहसान खान के साथ फाईटिंग सीन किया गया। और साथ में ही शहबाज खान का भी फाईटिंग शूट किया गया। शक्ति कपूर ने छक्के का रोल अदाओं के साथ बहुत ही रोचक ढंग से किया। यह सीन लोगों को एक अजीब सा लगेगा। क्योंकि ऐसा सीन आजतक शक्ति कपूर ने किसी भी फिल्म में नहीं किया। क्लाईमेक्स सीन में हिरोईन का दर्दनाक सीन भी शूट किया गया, अभिनेत्री का सीन ऐसा है कि श्अभिनेत्री के शरीर में बम फिट कर दिया जाता है जिसमें हीरो और हिरोईन दोनों घायल हो जाते हैं। शरीर से रक्त निकल रहा था। जिसपर लिखा हुआ आता है श्रक्तधार। इस फिल्म में जबरजस्त एक्शन सीन के साथ इमोशनल, कामेडी, प्रेम कहानी के साथ रोमांस व ग्लैमर का तडका भी है। लोकेशन के बारे में कहा जाय तो ऐसा लोकेशन बहुत कम फिल्मों में ही मिलेगा। कलाकारों में मुकेश ऋषि, शक्ति कपूर, शहबाज खान, जिम्मी शर्म, सचिता बनर्जी, पाटिल, सुप्रिया कर्नक, दीपसिशा सुकरना, मनीश खन्ना, राहुल मिश्रा हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर धनंजय धवन, पाटिल और रंजन गुप्ता हैं। जबकि इसे डायरेक्ट -स्क्रीन प्ले डॉयलॉग अजीत वर्मा का है। प्रसिद्घ कलाकारों व ब$डे बजट के साथ यह फिल्म सफलता की ऊँचाईयों को छुएगी।
No comments:
Post a Comment