ऑर्फन यानि की लावारिस, अनाथाश्रम में पले हुए बच्चों को एक सामाजिक स्थान दिलाने व बॉलीवुड में उनकी जगह बनाने के प्रयास में नंबर वन ड्रामेबाज के जरिये निर्माता विजय भारद्वाज का प्रयास, इन अनाथ बच्चों को न सिर्फ अपने प्रोजेक्टों में शामिल करने बल्कि उन्हें बॉलीवुड के अन्य निर्माता व निर्देशकों से भी काम दिलाना है. यह अपने आप में अनूठा कार्य है, इस प्रयास को लोगों के समक्ष लाने का प्रयास किस तरह से कर रहे हैं. इस बारे में उन्होंने एक कार्यक्रम में जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के कई नामी गिरामी हस्तियां जिनमें मुश्ताक खान, बीरबल, हास्य अभिनेता सुनील पाल, जसवंत सिंह राठौर, फिल्म निर्माता मेहमूद अली, डी के श्रॉफ, गायिका जेबा काजी, अदाकारा पूजा सिंह (धारावाहिक दिया और बाती एवं दिल से दिल तक फेम), बनवारी झोल, एवं बाल कलाकारों में अक्षत सिंह (इंडिआस गॉट टैलेंट से भाईओं का भाई सलमान भाई डायलाग से ख्याति प्राप्त), रिया अरोरा, भूमि पांडेय, प्रतिभा तिवारी आदि उपस्थित थे. उपस्तिथ हर गणमान्य मेहमानों ने विजय भरद्वाज के इस कदम को बेहद सराहा और उनका साथ देने का वादा किया।
नंबर वन ड्रामेबाज के मेकर विजय भारद्वाज धीरे धीरे लावारिस बच्चों के मसीहा का रूप लेते जा रहे हैं. इसी प्रोग्राम के तीसरे भाग सीजन 2 में प्रतिभागियों में 20 प्रतिशत इन्ही बच्चों का समावेश होगा. विजय भारद्वाज किसी संस्था से जुड़े नहीं है, यह उनका स्वयं का प्रयास है. इंसानियत के खातिर वे पिछले 20 वर्षो से वे प्रयास कर रहे हैं. विजय इन बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहे हैं. उनके इस प्रयास में उन्हें भारतीय जनता टीवी, सिने संघ तथा फूल सिंह, ओ पी खंडूजा, अनिल मित्तल का भरपूर सहयोग मिल रहा है. Fame Media
इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के कई नामी गिरामी हस्तियां जिनमें मुश्ताक खान, बीरबल, हास्य अभिनेता सुनील पाल, जसवंत सिंह राठौर, फिल्म निर्माता मेहमूद अली, डी के श्रॉफ, गायिका जेबा काजी, अदाकारा पूजा सिंह (धारावाहिक दिया और बाती एवं दिल से दिल तक फेम), बनवारी झोल, एवं बाल कलाकारों में अक्षत सिंह (इंडिआस गॉट टैलेंट से भाईओं का भाई सलमान भाई डायलाग से ख्याति प्राप्त), रिया अरोरा, भूमि पांडेय, प्रतिभा तिवारी आदि उपस्थित थे. उपस्तिथ हर गणमान्य मेहमानों ने विजय भरद्वाज के इस कदम को बेहद सराहा और उनका साथ देने का वादा किया।
नंबर वन ड्रामेबाज के मेकर विजय भारद्वाज धीरे धीरे लावारिस बच्चों के मसीहा का रूप लेते जा रहे हैं. इसी प्रोग्राम के तीसरे भाग सीजन 2 में प्रतिभागियों में 20 प्रतिशत इन्ही बच्चों का समावेश होगा. विजय भारद्वाज किसी संस्था से जुड़े नहीं है, यह उनका स्वयं का प्रयास है. इंसानियत के खातिर वे पिछले 20 वर्षो से वे प्रयास कर रहे हैं. विजय इन बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहे हैं. उनके इस प्रयास में उन्हें भारतीय जनता टीवी, सिने संघ तथा फूल सिंह, ओ पी खंडूजा, अनिल मित्तल का भरपूर सहयोग मिल रहा है. Fame Media
No comments:
Post a Comment