Monday, 8 May 2017

‘मैं सेहरा बांध कर आऊंगा’ के सेट पर मना अनिल चैरसिया का जन्मदिन



मुम्बई फिल्म एकाडमी के सदस्य फिल्म निर्देशक अनिल चैरसिया का सरप्राईज बर्थडे पार्टी 03 मई को बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म मैं सेहरा बांध कर आऊंगा के सेट पर केक काट कर धूमधाम से मनाया गया है। फिल्म के यूनिट की तरफ से सरप्राईज बर्थडे सेलीब्रेट कर अनिल चैरसिया अपनी प्रसन्नता जगजाहिर करते हुए बताए कि ये सभी मुझसे बेहद प्यार करते हैं। मैं इस बर्थडे पार्टी के लिये इनको धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता खेसारी लाल यादव, फिल्म निर्माता प्रदीप सिंह, काजल राघवानी, फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला, ब्रजेश पाण्डेय सहित भोजपुरी फिल्ममैं सेहरा बांध कर आऊंगाकी पूरी यूनिट मौजूद थी। सभी ने तहे दिल से निर्देशक अनिल चैरसिया को जन्मदिन की बधाई दी। आपको बता दें कि इंडिया .कॉमर्स के बैनर तले बन रही अब तक की सबसे बड़ी बजट की भोजपुरी फिल्म हैमैं सेहरा बांध के आऊँगा फिल्म के निर्माता अनिल काबरा प्रदीप सिंह हैं। इस फिल्म का गीत और संगीत बेहद ही कर्णप्रिय होगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि खुद फिल्म के गाने और संगीत पर फिल्म के हीरो खेसारी लाल यादव की पैनी नजर है। यह एक ऐसी फिल्म है जो हर भोजपुरिया दर्शको को पसंद आएगी। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा करने जा रहें है।

No comments:

Post a Comment