Wednesday, 7 September 2016

Mumbai News - गणेश उत्सव की शोभा बढ़ाया



समाजसेवक जतिन भुटा के गणेश उत्सव की शोभा बढ़ाया
डॉ.एम यू दुआ और दशरथभाई पारेख ने
मुम्बई। समाजसेवक और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया(ए) के मुम्बई के गुजराती सेल के अध्यक्ष श्री जतिन भुटा द्वारा साई अमृत सोसाइटी, दहिसर, मुम्बई में अपने घर पर एक भव्य गणेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सोमवार ५ सितम्बर २०१६ को किया गया था। जहाँ पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली से ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.एम यू  दुआ,मुम्बई से सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष दशरथभाई पारेख,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्पेशभाई पारेख,गुजरात राज्य मीडिया चीफ दिलीपभाई पटेल और आर पी आई के मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलजी मारू का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया। इसके बाद सभी ने गणेशजी के दर्शन किया और पूजा की और महाप्रसाद में हिस्सा लिया। Sanjay Sharma Raj (P.R.O.)

No comments:

Post a Comment