Wednesday, 7 September 2016

Bhojpuri Film SARKAR RAAJ



रानी चटर्जी और पवन की ''सरकार राज'' की शूटिंग मुम्बई में शरू 
 
Bhojpuri Film SARKAR RAAJ
निर्माता इंडियन --कॉमर्स -लिमिटेड की भोजपुरी फिल्ल् ''सरकार राज'' के दूसरे शोडयूल की  शूटिंग मुम्बई में किया जा रहा है ! आज इस फिल्म के स्पशेल गाने की शूटिंग  मुम्बई के जापान स्टूडियो में किया जा रहा है जिस में पवन सिंह और रानी चटर्जी के ऊपर एक गाने को कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता के निर्देशन में  फिल्माया जा रहा है ! इस फिल्म में पवन सिंह एक अलग किरदार में नजर आने वाले है जिस की 75 % की शूटिंग उत्तर प्रदेश में किया जा चूका है ! फिल्म की कहानी काफी अनोखी और कही कही सच्ची घटना पर आधारित  है ! फिल्म में कुल 9 गाने है जिसमे  संगीत मधुकर आनंद ने दिया गया है इनमे से कई गाने पवन सिंह ने गाये है जो दर्शको को काफी पसंद आएगा ! फिल्म के निर्देशक अरविन्द चौबे है ! इस फिल्म रानी चटर्जी स्पेशल सॉंग करते नजर आएगी ! रानी और पवन पाँच साल के बाद एक साथ नजर आएंगे इस फिल्म में
इस फिल्म के मुख्य कलाकार- पवन सिंह,रानी चटर्जी,मोनालिशा,बृजेश त्रिपाठी जसवंत कुमार,सुनील थापा,अयाज़ खान,विकास सिंह ,जय सिंह,जसपिंदर सिंह जस्सी,अरविन्द दुबे,प्रकाश जैस,बाल गोविन्द,धीरज तिवारी,संदीप यादव,रतनेश बरनवाल,,अनीता सिंह,शकील मंजीत,इरफ़ान खान, सोनू खत्री,टार्जन,आदि है ! इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !

No comments:

Post a Comment