Monday, 19 September 2016

Katar में गुंजन पंत के परफॉरमेंस को देख दर्शक हुए दीवाने

  पिछले दिनों बकरी ईद के मौके पर क़तर के दोहा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा कई भोजपुरी फ़िल्मी सितारों ने अपने अपने परफॉरमेंस का जलवा बिखेरा .इन्ही सब के बिच अपने चाहनेवालो के बिच अपना डांस परफॉरमेंस कर अपने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया अभिनेत्री गुंजन पंत ने .गुंजन ने इस कार्यक्रम में  इतना शानदार परफॉरमेंस दिया जिससे दर्शक झूम उठे .दोहा में अपने परफॉरमेंस के बाद दर्शको द्वारा मिले इतने प्यार और सम्मान के लिए गुंजन ने वह उपस्तिथ अपने सभी चाहनेवालो का दिल से धन्यवाद किया .
 
    अपने लाजवाब डांस के साथ -साथ बेमिशाल अभिनय करने वाली गुंजन की बहुत जल्द फिल्म 'यादव पान भंडार ' प्रदर्शित होने वाली है .गुंजन का एक म्यूजिक बैंड भी है जिसका नाम है रेनबो बैंड ,इस बैंड में ७ लडकिया है और हाल ही में इसका एक शो किया गया जो काफी सफल रहा और जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था और अब बहुत जल्द कई  और शोज विदेश में किया जाएगा ,जिसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.

No comments:

Post a Comment