पिछले दिनों बकरी ईद के मौके पर क़तर के दोहा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जहा कई भोजपुरी फ़िल्मी सितारों ने अपने अपने परफॉरमेंस का जलवा बिखेरा .इन्ही सब
के बिच अपने चाहनेवालो के बिच अपना डांस परफॉरमेंस कर अपने दर्शको को झूमने पर
मजबूर कर दिया अभिनेत्री गुंजन पंत ने .गुंजन ने इस कार्यक्रम में इतना शानदार
परफॉरमेंस दिया जिससे दर्शक झूम उठे .दोहा में अपने परफॉरमेंस के बाद दर्शको
द्वारा मिले इतने प्यार और सम्मान के लिए गुंजन ने वह उपस्तिथ अपने सभी चाहनेवालो
का दिल से धन्यवाद किया .
अपने लाजवाब डांस के साथ -साथ बेमिशाल अभिनय करने वाली गुंजन की बहुत जल्द फिल्म
'यादव पान भंडार ' प्रदर्शित होने वाली है .गुंजन का एक म्यूजिक बैंड भी है जिसका
नाम है रेनबो बैंड ,इस बैंड में ७ लडकिया है और हाल ही में इसका एक शो किया गया जो
काफी सफल रहा और जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था और अब बहुत जल्द कई और शोज
विदेश में किया जाएगा ,जिसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.
No comments:
Post a Comment