|
मुहूर्त के साथ फिल्म ‘हसीन‘ की शूटिंग शुरू |
इन दिनों रिएलिस्टिक फिल्मों का ट्रªेंड चल रहा है। यथार्थ पर आधारित फिल्में न सिर्फ दर्शकों को पसंद आ रही हैं, बल्कि मैसेज भी दे रही हैं। निर्माता-निर्देशक के सुरेशा ने भी हकीकत से जुड़ा विषय चुना और अब उसे फिल्म का रूप देने जा रहे हैं, जो दर्शकों को फिल्म ‘हसीन’ के रूप में नज़र आएगा। एक तरफ तो देश में शिक्षा के प्रति रूझान तेज़ी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ तीस प्रतिशत आबादी अशिक्षित है, जिन्हें अपना नाम व गिनती लिखना तक नहीं आता। इसी मुद्दे को फिल्म का आधार बनाया गया है। पिछले दिनों ओटी आट्र्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का मुहूर्त मढ आईलैंड के मनीषा बंगलो में हुआ, जहां फिल्म का एक गीत व कुछ दृष्य भी फिल्माए गए। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं साहिल खान, माही सिंह, सुमीत कुमार, सागर कुमार, नन्दकिशोर अग्रवाल और नागराज। संगीत दिया है एस.पी.सेन ने और गीत लिखे हैं के.एस और कमरूदीन खान ने। स्क्रीनप्ले और डाॅयलाॅग्स शौकत मिर्जा और के. सुरेशा के हैं। कैमरामैन हीरा सरोज, आर्ट डायरेक्टर पप्पू हैं और साउण्ड संजय पाठक का है। कोरियोग्राफी चीनी की है। संतोष राज
No comments:
Post a Comment