कुछ
फिल्ममेकर्स ऐसे कलाकारों के
साथ काम करना
चाहते हैं, जो
परदे पर सिर्फ
हीरो की तरह
न दिखें, बल्कि
उनमें अमोल पालेकर
जैसा कॉमन मैन
और नसीरूद्दीन शाह
जैसा ब्रिलिएंट एक्टर
नज़र आए। यकीनन,
ऐसे कलाकारों के
लिए पारखी नज़रों
की जरूरत होती
है और डॉयरेक्टर मनीष
हरिशंकर की नज़र उस
समय सही निशाने
पर लगी, जब
उनके दिमाग में
लड्डू नाम के
एक कैरेक्टर यानी
फिल्म के हीरो
को कास्ट करने
का आइडिया चल
रहा था। निर्माता टीपी
और राहुल अग्रवाल की
फिल्म ‘लाली की
शादी में लड्डू
दीवाना’ के लिए
उसी हीरो की
तलाश थी, जिसे
आम आदमी अपने
बीच का समझे
और जिसके अभिनय
में स्वाभाविकता हो।
यकीनन, विवान शाह
को ये गुण
अपने पिता नसीरूद्दीन शाह
से विरासत में
मिले हैं जो
मनीष हरिशंकर की
बेस्ट च्वॉयस साबित
हुए। वह कहते
हैं कि विवान
शार्प माइंडेड है।
अपनी सोच और
अपने स्टाइल का,
जिसके हिसाब से
मुझे खुद को
भी ढालना पड़ा।
कॉमेडी और इमोशन्स पर
उसकी अच्छी पकड़
है। निर्देशक का
कहना है कि
इस रोमांटिक फैमिली
ड्रामा फिल्म के
लिए मुझे ऐसा
ही चेहरा चाहिए
था जो मासूम
दिखे और परफेक्ट ओरिएंटेड स्क्रिप्ट के
हिसाब से खरा
उतरे। मनीष कहते
हैं कि विवान
में उन्हें पोटेंशियल नज़र
आता है और
उनका आत्मविश्वास तब
साफ दिखता है
जब वह सौरभ
शुक्ला व संजय
मिश्रा जैसे सीनियर्स एक्टर्स के
सामने खड़ा होता
है। वर्कशॉप और
रिहर्सल के बाद ऐसा
कॉन्फिडेंस नज़र आना स्वाभाविक है
जिसके लिए विवान
ने वक्त दिया।
मैं विश्वास के
साथ कह सकता
हूं कि फिल्म
के जरिए विवान
शाह दर्शकों को
सरप्राइज़ देंगे। स्टार एंटरटेन्मेंट वल्र्ड वाईड के बैनर तले बनी निर्माता टीपी व राहुल अग्रवाल की इस फिल्म में विवान शाह और अक्षरा हासन लीड रोल में हैं। इनके अलावा गुरमीत चैधरी कविता वर्मा, सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा, दर्शन जरीवाला, सुहासिनी मुले, रवि किशन, किशोरी शहाणे और नवनीत भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस फिल्म
के केमरामैन रवि यादव हैं और इडिटर स्टेवेन
बरनर्ड हैं इस फिल्म को डिजाइन किया है बॅालीवूड के जानेमाने प्रचारक शाहीद खान
ने,
No comments:
Post a Comment