खेसारी लाल यादव
की पहली भोजपुरी फिल्म
'साजन चले ससुराल
' का निर्देशन करनेवाले निर्देशक प्रेमांशु सिंह
के साथ खेसारी
लाल यादव ने
कई बड़ी ,बेहतरीन और
सुपरहिट फिल्मे दी है
.खेसारी लाल यादव
और निर्देशक प्रेमांशु सिंह
की जोड़ी ने
कई बेहतरीन फिल्मो
में एक साथ
काम किया है
.हाल ही में
रिलीज़ हुई फिल्म
'साजन चले ससुराल
2' का
निर्देशन भी प्रेमांशु सिंह
ने किया है
जिसे दर्शको ने
बेहद पसंद किया
अब एक साथ
फिर खेसारी लाल
यादव और प्रेमांशु सिंह
की जोड़ी एक
साथ फिल्म करने
जा रही है
जिसका मुहूर्त कल
रात मुम्बई में
बड़ी धूम धाम
से किया गया ! खेसारी
लाल यादव अभिनीत
और निर्माता शिवनारायण बी.सिंह की नई
फिल्म के नाम
की घोषणा बहुत
जल्द की जाएगी
! मुहूर्त के मौके पर
फिल्म जगत के
काफी लोगो ने
खेसारी लाल यादव
को सुभकामनाये दी
!
खेसारी की फिल्म
'होगी प्यार की
जीत ' इस दुर्गा
पूजा पर प्रदर्शित की
जाएगी जिसके प्रदर्शन का
इंतजार काफी समय
से दर्शक कर
रहे है ,इस
फिल्म में खेसारी
के अपोजिट स्वीटी
छाबरा है और
फिल्म का निर्माण किया
है राहुल कपूर
ने साथ ही
फिल्म के निर्देशक है
इश्तियाक़ शेख बंटी.यह
फिल्म एक लव
स्टोरी है जिसमे
धमाकेदार एक्शन भी दर्शको
को देखने मिलेगा
.खेसारी १६ सितम्बर से
फिल्म 'दुल्हन गंगा
पार के ' की
शूटिंग गुजरात में
शुरू करने जा
रहे है जिसका
निर्देशक अशलम शेख द्वारा
किया जाएगा .निर्देशक देव
पांडेय की फिल्म
बाबरी मस्जिद की शूटिंग
१६ अक्टूबर से
की जाएगी साथ ही
खेसारी की फिल्म
'आतंकवादी ' की शूटिंग भी
बहुत जल्द शुरू
की जाएगी जिसका
निर्देशक एम.आय राज
करेंगे और इस
फिल्म के निर्माता प्रेम
राय है !
No comments:
Post a Comment