Saturday, 3 September 2016

SUhagrat -Bhojpuri film ‘‘सुहाग रात चोरवा के साथ’’ सम्पूर्ण शूटिंग सम्पन्न

लाजवाब प्रोडक्शन कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘सुहाग रात चोरवा के साथ’’ की सम्पूर्ण शूटिंग वसई (पूर्व) में बलंग फार्म व आसपास के लोकेशन पर सम्पन्न हो गयी। इस फिल्म के निर्माता संतोष पांडेय और निर्देशक साबिर हुसैन हैं। फिल्म की कथा-पटकथा-संवाद साबिर हुसैन व वाजिद शेख ने लिखे हैं। गीत रणजीत यादव व एस. हुसैन, संगीत राज इंदर राज व एस. हुसैन, सम्पादन हरीश चैधरी एवं छायांकन दिलशाद का है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-किशन कुमार (नवोदित), प्रिया सिंह, गोपाल राय, संजय वर्मा, राज करन, सुभाष यादव, ज्योतिका, कृष्णा सिंह इत्यादि।
‘‘सुहाग रात चोरवा के साथ’’ रहस्य-रोमांच से भरी एक मसाला फिल्म है। फिल्म का नायक मुरली (किशन कुमार) एक मामूली चोर है। एक बार उससे गलत नंबर डायल हो जाता है। वह स्थानीय डाॅन ‘‘वसूली मामा’’ के घर सेंधमारी करने की गलती कर बैठता है। फिर तो लेने के देने पड़ जाते हैं। अब मुरली को सामान वापस तो करना ही पड़ता है, दण्डस्वरूप ‘वसूली मामा’ को रंगदादी टैक्स भी देना पड़ जाता है। भरपायी के लिए एक बंगला चुनता है, जिसका नम्बर 99 है, मगर चोरी करने वह घुस जाता है नम्बर 66 में। सब उलट पुलट हो जाता है। यह घर मामा की भांजी सलोनी का है। पर, एक राहत की बात है, वह भांजी (प्रिया सिंह) मुरली की माशूका है। आगे क्या होता है, यही है फिल्म का रहस्य और रोमांच। समरजीत

No comments:

Post a Comment