Thursday, 8 September 2016

Bhojpuri Film - अंजना डॉब्सन हिंदी, भोजपुरी के साथ अब इंग्लिश

अंजना डॉब्सन हिंदी, भोजपुरी के साथ अब इंग्लिश  
Bhojpuri Film - अंजना डॉब्सन अब इंग्लिश 



      कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म बिहारी बन गइल हीरो को मिली सफलता के बाद लोगो से वाह-वाहिया बटोर रही अभिनेत्री अंजना डॉब्सन द्वारा  इस फिल्म में किये उनके अभिनय को लोगो ने खूब सराहा और अंजना का काम फिल्मो में दर्शको को बहुत पसंद आया है. इन दिनों अंजना एक इंग्लिश फिल्म की शूटिंग कर रही है जिसका नाम है
"Rose/Call me On Orphan*- इस फिल्म में अंजना मुख्य भूमिका में है, इस फिल्म का निर्देशन रीमा मुखर्जी कर रही है .


         हिंदी, इंग्लिश के साथ भोजपुरी फिल्मो में भी अंजना अपने अभिनय का जलवा बिखेरती है ,हाल ही में अंजना ने फिल्म धइले बा भूत की शूटिंग पूरी की है जिसमे उनके अपोजिट सत्येन्द्र सिंह नजर आएँगे और फिल्म का निर्देशन और निर्माण अजय सलेमपुरी ने किया है.अंजना की बहुत जल्द भोजपुरी फिल्म जंगल राज प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म में अंजना के अपोजिट विराज भट्ट नजर आएँगे .इस फिल्म में अंजना गांव की एक भोली-भाली लड़की की भूमिका में नजर आएगी . अंजना की फिल्म श्सन ऑफ बिहार श् भी बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी, इस फिल्म में अंजना का किरदार  काफी अहम् है और अंजना अभिनेता राकेश मिश्रा के अपोजिट में है . फिल्म धइले बा भूत में अंजना और सतेंद्र सिंह के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आएगी .यह फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.. साथ ही अंजना हिंदी फिल्म वफा २ की शूटिंग सितंबर के आखिर में  करने जा रही है ,इस फिल्म का निर्देशन शम्भू पांडेय करेंगे 




No comments:

Post a Comment