राज मूवीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर
तले बनने जा रही हिंदी फ़िल्म ' लव द टारगेट' की शूटिंग आगरा में शुरू की गई है .यह
फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है जिसमे रोमैंस के साथ भरपूर एक्शन भी नजर
आएगा .फिल्म को एक नए अंदाज में,और आज के युवाओ की पसंद को ध्यान में रखकर
बनाया जा रहा है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन आर्यन
राज कर रहे है और निर्माता है दीपांकर विश्वास
फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में
उमेश राज,अमन हाश्मी,अंशुमान यादव,अंकुर शेखावत,देवाशीष पोद्दार,आदित्य
किशोर,मिनत् नेहा ,प्रियंका,दिव्या,रीता गुप्ता,नीता सिंह शामिल है .फिल्म को आगरा
के सुन्दर लोकेशनो पर शूट किया जा रहा है .फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है
जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे ..फिल्म में कोरियोग्राफर है देवेंन पोद्दार .'लव द
टारगेट ' इस फिल्म के सभी कलाकार और फिल्म से जुडी पूरी टीम फिल्म को काफी
उतशाह्पुर्वक और काफी मेहनत से फिल्म को शूट कर रही है .
No comments:
Post a Comment